विश्व

Canada: काम पर जाने के लिए निकली भारतीय छात्रा के सीने में मारी गोली, हरसिमरत रंधावा की हत्या

कनाडा के ओंटारियो में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या। बस स्टॉप पर गैंगवार की गोली से हुई मौत।

Published by
WEB DESK

कनाडा में सरकार बदल गई, लेकिन हालात नहीं बदले। हालात अब भी जस के तस ही हैं। वहां खालिस्तानी उग्रवाद और अपराध चरम पर है। ताजा मामला ओंटारियो का है, जहां एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रंधावा कनाडा में रहकर पढ़ाई के साथ ही नौकरी भी करती हैं। वह अपने काम कर पर जाने के लिए घर से निकलती हैं और बस स्टॉप पर पहुंचती हैं। बस स्टॉप पहुंचकर वह बस का ही इंतजारी कर रही होती हैं कि इतने में दो कार वहां से निकलती हैं। एक कार काले रंग की होती है, जबकि दूसरी का रंग सफेद होता है। काली कार पर सवार हमलावरों ने सफेद कार में सवार व्यक्ति पर गोली चलाई। लेकिन, वो गोली सफेद कार में बैठे व्यक्ति को लगने की जगह सीधे हरसिमरत रंधावा को लग गई।

इसके तुरंत बाद रंधावा की मौत हो गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि काली कार में सवार व्यक्ति ने सफेद कार की सेडान में बैठे आदमी पर गोली चलाई। एक गोली पास के ही एक घर की खिड़की में भी लगी है, जिसका कांच टूट गया है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि ये घटना शाम के करीब साढ़े सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। गोलीबारी हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, गोली सीधे छात्रा के सीने में लगी थी।

भारतीय दूतावास ने जताई संवेदना

इस बीच इस घटना पर कनाडा में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी दुख व्यक्त किया है। दूतावास के अधिकारी ने कहा कि वो निर्दोष पीड़िता थी। वह ओंटारियो स्थित मोहाक कॉलेज की स्टूडेंट थीं। बहरहाल, देश की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share
Leave a Comment