उत्तराखंड

देहरादून में भूमाफियाओं के अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

देहरादून के शंकरपुर हुकूमतपुर में धामी सरकार ने बुल्डोजर से ग्राम सभा की 19.5 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे ढहाए। SDM विनोद कुमार के नेतृत्व में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । ग्राम सभा शंकरपुर हुकूमतपुर तहसील विकास नगर जिला देहरादून उत्तराखंड में ग्राम सभा शंकरपुर हुकूमतपुर वार्ड नंबर 1 मानसिक चिकित्सालय वाली रोड पर गौशाला के सामने बंजारा झाड़ी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों को आज धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।

विकास नगर के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि डीएम देहरादून के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है ,उन्होंने बताया कि ग्राम सभा की भूमि जिसका खाता संख्या 2033 खसरा नंबर 3288 घ व जिसका रकबा 19.500 हेक्टर अभिलेखों में दर्ज है

जिस पर भूमाफियाओं द्वारा कूटर रचित दस्तावेज तैयार कर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था उक्त भूमि पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र/कार्यालय के पत्र संख्या एस0आई0टी0 भूमि 72/2019-5312 दिनांक 23.05.2019 कार्यालय जिलाधिकारी देहरादून से पूर्व में जांच भी की गई यह भूमि शहजाद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हकीम व गुलनाज पत्नी हनीफ निवासी ग्राम शंकरपुर हुकूमत पुर परगना तहसील विकासनगर द्वारा खुर्द बुर्द किए जाने की शिकायत आने पर कार्रवाई की गई है।

एसडीएम ने बताया कि उक्त भूमि कब्जा मुक्त कर ली गई है और इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 

 

 

Share
Leave a Comment