हरिद्वार। जंगली जानवरों का शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 4 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 220 किलो नील गाय का मांस, मांस काटने के हथियार व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल से मिली जानकारी के अनुसार, बीते रोज थाना लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शिकारी जो जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार कर उसके मांस को तस्कर कर लाते हैं, क्षेत्र में आने वाले हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैंिकंग अभियान चला दिया।
इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चार लोग मौजूद मिले जिनके पास से 220 किलो नीलगाय का मांस व मांस काटने के उपकरण बरामद हुए।
इसे भी पढ़ें: CM धामी ने दिए विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजम अली पुत्र इसरार अली निवासी बडा बगड सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, इरशाद पुत्र अशरफ अली निवासी ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, फैसल पुत्र इकबाल निवासी बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ