उत्तर प्रदेश

घर वापसी: नूरी ने हिंदू युवक संग लिए 7 फेरे, शादी के बाद नाम बदलकर रखा ‘रानी’

आजमगढ़ जिले में एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की।

Published by
Mahak Singh

घर वापसी: आजमगढ़ जिले में एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की। यह शादी शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्य भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी राजा बाबू प्रजापति को अपने ही मोहल्ले में रहने वाली सदमा नूरी से फरवरी 2025 में प्रेम हुआ। तीन महीने तक चले प्रेम संबंध के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन धर्म की दीवार उनके बीच आ खड़ी हुई।

गुरुवार को पहले कोर्ट मैरिज की गई और फिर मंदिर में विधिवत सात फेरे लेकर दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। शादी के बाद सादमा ने अपना नाम बदलकर ‘रानी’ रख लिया।

यह भी पढ़ें-

घर वापसी: सालया, जेबा और कुलसुम ने इस्लाम त्याग अपनाया सनातन धर्म, हिन्दू युवकों संग लिए 7 फेरे

विवाह के दौरान राजा बाबू ने रानी की मांग में सिंदूर भरा और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस मौके पर राजा बाबू के परिवार के सदस्य मौजूद थे, जबकि रानी के परिवार की ओर से कोई भी नहीं आया। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा बेहद खुश नजर आया। विहिप के गोरखपुर क्षेत्र के प्रदेश संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि राजा बाबू उनके कार्यकर्ता हैं और उन्होंने सादमा से शादी की इच्छा जताई थी। धर्म संबंधी अड़चनों को दूर कर उनकी कोर्ट और मंदिर दोनों में शादी कराई गई।

 

Share
Leave a Comment