चमोली: सिखो के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट खुलने से पहले सेना के तीन सिख जवानों ने वहां पहुंच कर बर्फ का जायजा लिया है। उल्लेखनीय है कि सेना की एक टुकड़ी हर साल गुरुद्वारे मार्ग से बर्फ हटाने का सेवा कार्य करती है।
जानकारी के मुताबिक, श्री हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की टीम सेना के सिख जवानों के साथ घांघरिया के लिए रवाना हुई थी। घाघरिया से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के दुर्गम मार्ग पर 20 फीट तक ऊंची बर्फ जमा है, जिसे अगले कुछ दिनों में सेना के जवानों द्वारा हटाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: CM धामी ने दिए विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के निर्देश
उल्लेखनीय है कि श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट आगामी 25 मई को अरदास के उपरांत खुलेंगे। गुरुद्वारा गोविंदघाट के मैनेजर सरदर सेवा सिंह ने बताया कि तीन सेना के जवानों के साथ गुरुद्वारा के सेवादार हेमकुंड साहिब के मार्ग की रेकी करने सेवा दारों की टीम के साथ गए थे, जो कि गोविंदघाट वापिस आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी। घांघरिया से आगे छह किमी पर बर्फ की मोटी परते जमी हुई है। जल्द सेना के जवान बर्फ हटाने का काम शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि हर साल गुरुद्वारे तक पैदल यात्रा पथ बनाने का काम सेना में सेवारत सिख जवानों द्वारा कार सेवा के रूप में किया जाता रहा है।
टिप्पणियाँ