मध्य प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान: 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा जड़ से सफाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर नीमच में घोषणा की कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से सफाया कर दिया जाएगा। सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की अहम भूमिका होगी।

Published by
Kuldeep singh

CRPF दिवस परेड के लिए मध्य प्रदेश के नीमच पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के सफाए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से सफाया कर दिया जाएगा। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और CRPF की इसमें बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।

सीआरपीएफ के 86 स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा। सीएपीएफ और सीआरपीएफ और विशेषकर कोबरा बटालियन इकाई इसमें प्रमुख भूमिका रहेगी। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 19 मार्च को सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल ने सीआरपीएफ को इसका फ्लैग दिया था।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने हमेशा से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। देश में जब भी कहीं कोई अशांति होती है और मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए है तो मैं निश्चिंत होकर अपना बाकी का काम करता हूं। क्योंकि मुझे इस बात का भरोसा है कि सीआरपीएफ है तो उसकी विजय सुनिश्चित है। इस मौके पर गृह मंत्री ने बताया कि हमने 2019 में ही फैसला किया था कि सीएपीएफ का स्थापना दिवस देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ का योगदान देश की सुरक्षा से अलग हटकर कोई ध्येय नहीं है। चाहे कश्मीर की वादियों में आतंकियों से निपटना हो या पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करना हो, या फिर नक्सलियों को चार जिलों तक समेट देना हो। ढेर सारी पुस्तकें सीआरपीएफ की वीरता, उसके शौर्य से पटी हुई हैं। 1949 से ही सीआरपीएफ ग्राउंड सपोर्ट फोर्स के तौर पर देश के लिए काम कर रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News