बांग्लादेश में हिन्दुओं का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामी सरकार का संरक्षण पाकर कट्टरपंथी लगातार हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में चटगांव में चलती बस में एक नाबालिग हिन्दू युवती का गैंगरेप किए जाने की घटना प्रकाश में आई है।
Another Hindu Girl Gang Raped… pic.twitter.com/WcLSjCaPMM
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) April 16, 2025
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वारदात मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) को घटी। 14 वर्षीय हिन्दू किशोरी कॉक्स बाजार से चटगांव के लिए बस लेती है। दोपहर का वक्त था जब बस चटगांव बस टर्मिनल पर पहुंची तो सभी सवार नीचे उतर गए। लेकिन बस के ड्राइवर ने युवती को अंदर ही रोक लिया। बस ड्राइवर, कंडक्टर और सहायक पर्यवेक्षक ने लड़की को बस के ही अंदर बंधक बना लिया।
इसके बाद वे बस को लेकर शहर भर में घुमाते रहे। रात होते ही आरोपियों ने बस को टर्मिनल के पास ही बहादुरहाट-कलुरघाट रोड के किनारे ही पार्क कर दिया और फिर युवती के साथ बुधवार की सुबह तक बारी-बारी से गैंगरेप करते रहे। अगले दिन किसी तरह से उनके चंगुल से छूटी पीड़िता ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए चटगांव मेडिकल कॉलेज के वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर में भर्ती किया गया।
ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर मोहम्मद लोकमान (26) और 36 वर्षीय मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पर्यवेक्षक मोबारक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब मुस्लिम अपराधियों हिन्दुओं को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं। 5 अगस्त को 2024 को शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से लगातार सुनियोजित तरीके से हिन्दुओं का सफाया किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ