उत्तर प्रदेश

अयोध्या : राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! धमकी भरे मेल से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या के राम मंदिर को IED विस्फोट से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। तमिलनाडु से आए मेल के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR , मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई। पढ़ें पूरी खबर

Published by
सुनील राय

अयोध्या में स्थित भगवान श्री राम के मंदिर को विस्फोटक पदार्थ से उड़ानें की धमकी भरी ईमेल के मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है।

जानकारी के अनुसार, बस्ती जनपद के इटवा ग्राम के रहने वाले महेश कुमार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउण्ट आफिस में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की मेल आई.डी. contact@srjbtkshetra.org पर दिनांक 12 अप्रैल 2025, समय- प्रातः 07:08: 26 को श्री राम मन्दिर अयोध्या को योजना-बद्ध तरीके से आई.ई.डी. विस्फोटक के माध्यम से मंदिर व यहां पर आए हुए श्रद्धालुओं को उड़ा देने के सम्बन्ध मे कृष्णा कोलाईकारण पीलेमेडु ISI सेल की मेल krishna_colaikaran@hotmail.com के माध्यम से मेल किया गया है। इस मेल के माध्यम से काफी घातक एवं संगठित अपराध के जरिए इस घटना को कारित करने की धमकी दी गई है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मंदिर परिसर की सघन तलाशी की गई। हर स्थान की चेकिंग के बाद  यह तय हो गया कि कहीं पर कोई ऐसा षड्यंत्र अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को और अत्यधिक अलर्ट कर दिया गया है।

Share
Leave a Comment