भारत

नेशनल हेराल्ड केस : ईडी ने कसा शिकंजा, सोनिया-राहुल के नाम चार्जशीट दाखिल

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। एजेएल की 700 करोड़ की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू, सुनवाई 25 अप्रैल को।

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने यह कदम एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 700 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उठाया गया है। इनमें दिल्ली का हेराल्ड हाउस, मुंबई और लखनऊ की प्रमुख संपत्तियां शामिल हैं।

इस चार्जशीट में कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी हैं। अब इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 की धारा 8 और मनी लॉन्ड्रिंग नियम, 2013 के तहत कार्रवाई की है। एजेएल, जो नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करती है, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के अधीन है, जिसमें सोनिया और राहुल की 38% हिस्सेदारी है। प्रवर्तन निदेशालय की यह जांच एजेएल से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं की गहराई तक जा रही है।

Share
Leave a Comment