हरिद्वार: संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी को अंबेडकर महामंच ने सम्मानित करते हुए कहा कि यूसीसी लागू कर अंबेडकर जी का सपना पूरा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री को हम सम्मानित करते हुए गर्व महसूस करते हैं।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने बाबा साहेब को एक युगदृष्टा बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर इस बात में विश्वास रखते थे कि जब तक देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त नहीं होते, तब तक समाज में सच्ची समानता संभव नहीं है। यही सोच थी, जिसने उन्हें समान नागरिक संहिता जैसी क्रांतिकारी अवधारणा को संविधान में स्थान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड सरकार ने सिर्फ एक कानून नहीं लागू किया, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है और डॉ भीम राव अंबेडकर का स्वप्न साकार किया है और इसका जनादेश हमे देवभूमि की जनता ने दिया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: सांस्कृतिक मूल्यों, डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध- सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक बाबा साहेब की उपेक्षा की, उनके विचारों को हाशिए पर रखा, जबकि आज का भारत उनके सपनों को अपनाने की ओर अग्रसर है। यह नया भारत है — जो न सिर्फ अपनी विरासत को सम्मान देता है, बल्कि साहसिक निर्णय लेकर नए मानदंड भी स्थापित करता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज एक बार फिर देश को दिशा दिखा रहा है — जहां समानता अब सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि कानून की शक्ल में ज़मीन पर उतर चुकी है। यह सिर्फ एक कानून लागू करने की बात नहीं, यह एक नए भारत की ओर बढ़ाया गया निर्णायक कदम है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में अंबेडकरवादी लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ