विश्व

ट्रंप द्वारा जासूसी का डर! या रिश्तों में ‘तनाव’, की पैड फोन लेकर अमेरिकी दौरे पर जाएंगे EU के अधिकारी

ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच ईयू ने अमेरिका में जासूसी की आशंका के चलते अधिकारियों को की पैड फोन और साधारण लैपटॉप इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

Published by
Kuldeep singh

इसे जासूसी का डर कहें या अमेरिका औऱ यूरोपीय यूनियन के देशों के बीच रिश्तों में आया खटास! आप ही इस पर फैसला करें। लेकिन, कल तक जो यूरोपीय यूनियन खुलकर अमेरिका के साथ खड़ा होता था और उसके हर फैसले के साथ होता था, आज वही उससे कन्नी काट रहा है। हालात अब ऐसे हो गए हैं कि यूरोपियन यूनियन को इस बात का डर सता रहा है कि अगर उसके अधिकारी स्मार्ट फोन का अमेरिका में इस्तेमाल करेंगे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी जासूसी करा सकते हैं।

इसीलिए अब ईयू ने अपने अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया है कि वे अमेरिका के दौरे पर केवल की पैड फोन और साधारण लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें। यह बात यूरोपियन यूनियन कमीशन के अधिकारियों ने अपने अधिकारियों को कही है। अमेरिका के दौरे पर जाने वाले अधिकारियों को सर्विलांस से बचाने के लिए विशेष कवर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

ये एडवाइजरी क्यों?

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप जब से दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तभी से यूरोपीय यूनियन के देशों के साथ उनका ट्रेड वॉर चल रहा है। ट्रंप कहते हैं कि इस यूनियन की स्थापना ही अमेरिका को परेशान करने के लिए की गई है। हालांकि, ट्रंप ने कई देशों के खिलाफ लगाए गए टैरिफ वॉर को फिलहाल 90 दिनों के लिए रोका हुआ है। लेकिन, आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर अगले सप्ताह जा रहे ईयू के वरिष्ठ अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

चीन और यूक्रेन के दौरे पर होता था इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जब भी वे चीन अथवा यूक्रेन की यात्रा पर जाते थे, उसी दौरान उन्हें इस प्रक्रिया का पालन करना होता था, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब ईयू ने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले अधिकारियों को यह निर्देश दे रहा है।

Share
Leave a Comment