मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, भारतीय तटरक्षक बल ने 12-13 अप्रैल को ATS के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य का 300 किलोग्राम से अधिक नारकोटिक्स जब्त किया हैं।
उत्तर महाराष्ट्र दक्षिण गुजरात क्षेत्र में बहु-मिशन तैनाती पर, तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के एक आईसीजी जहाज ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक ट्रांसशिपमेंट प्रयास को रोक दिया। आईसीजी जहाज को निकट आता देख संदिग्ध नाव ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स को समुद्र में फेंक दिया और फिर आईएमबीएल की ओर भाग गई। सतर्क भारतीय तटरक्षक जहाज ने तुरंत अपनी नौसैनिक नौकाओं को संदिग्ध नाव का पीछा करने और फेंके गए सामान को बरामद करने के लिए तैनात किया।
कोस्टगार्ड के जहाज ने संदिग्ध बोट को पकड़ने के लिए उसका पीछा किया लेकिन वह बोट अंतर्राष्ट्रीय सीमा को लांघ गई। कोस्टगार्ड के जहाज ने संदिग्ध बोट का पीछा करने और डंप किए गए माल को बरामद करने के लिए छोटी बोट को तैनात कर दिया था। जब्त किए गए नारकोटिक्स के जत्थे को पोरबंदर लाया गया है। यह नशीला पदार्थ किसको देना था और कौन इसे लाया था समेत के सवाल के जवाब के लिए ATS ने जांच शुरू कर दी है।
गृह मंत्री ने किया ट्वीट
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दो एजेंसियों के द्वारा किए गए इस संयुक्त प्रयास की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर ATS और कोस्टगार्ड के काम की सराहना करते हुए 1800 करोड़ का 300 किलोग्राम नारकोटिक्स जब्त होने की कार्रवाई को साझा किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी की सराहना
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर गुजरात ATS और कोस्टगार्ड की 300 किलो नारकोटिक्स जब्त करने की कार्रवाई को बहुत बड़ी सफलता बताते हुए लिखा है कि ड्रग्स मुक्त भारत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों में यह कार्रवाई एक बहुत बड़ी सफलता है। गुजरात ATS और कोस्टगार्ड को इस कार्रवाई के लिए बधाई।
टिप्पणियाँ