पंजाब

कांग्रेस नेता बाजवा बोले- पंजाब में आए 50 बम, 18 फूटे अभी 32 बकाया- पुलिस ने मांगा सोर्स, नहीं बताने पर केस

पंजाब के कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के 50 ग्रेनेड वाले बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। मोहाली साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज, CM मान ने लगाए गंभीर आरोप।

Published by
राकेश सैन

कांग्रेस में राहुल गांधी से शुरू हुआ आएं, बाएं, साएं बोलने का चलन अब न केवल नजले की तरह पार्टी में नीचे तक पहुंच गया है बल्कि भारी भी पड़ता दिख रहा है। पंजाब में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मोहाली साइबर क्राइम थाने में उनके दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

मोहाली के पुलिस अधीक्षक ने बाजवा को पेश होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन समन मिलने के बाद भी बाजवा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। बाजवा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं 32 अभी बाकी हैं। इसके बाद पंजाब सरकार ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गत शाम को उनके घर जाकर पूछताछ की और बयान का आधार पूछा।

काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने बताया है कि यह बहुत ही संवेदनशील और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी है। बाजवा ने जांच में सहयोग नहीं किया और इस सूचना का स्रोत बताने से भी इंकार कर दिया। शाम को बाजवा के खिलाफ मोहाली में आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके पास बम आने की सूचना कहां से आई है। क्या पाकिस्तान से उनके सीधे संबंध हैं, जो आतंकवादी उन्हें जानकारी दे रहे हैं?

मान ने कहा- पुलिस निर्देश दिए हैं कि बाजवा से इन बमों की निशानदेही करवाई जाए। अगर सिर्फ दहशत फैलाने के लिए उन्होंने यह बात कही है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह इसके लिए तैयार रहें। बाजवा ने कहा कि सीएम मान सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। अगर वह मेरे खिलाफ मामला दर्ज करना चाहते हैं तो उनका स्वागत हैं। मैं एक सांविधानिक पद पर हूं और संवेदनशील जानकारी रखता हूं। मैंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करूंगा। मुख्यमंत्री को शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और वैध चिंताओं को उठाने वालों को निशाना बनाने के बजाय सीमा पार खतरों का गंभीरता से संज्ञान लेने चाहिए।

ज्ञात रहे कि बाजवा ने हाल में एक निजी टीवी प्रोग्राम इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अब पंजाब पुलिस लोगों को सुरक्षा नहीं करती। शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद की सुरक्षा करने में लग जाती है। भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर अटैक होकर हटा है। मुझे पता चला है कि 50 बम आए हैं। पता नहीं यह जानकारी पंजाब के सीएम भगवंत मान को है या नहीं। 18 बम चले हैं, जबकि 32 अभी बाकी हैं। कांग्रेस पार्टी इस केस के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन करने की योजना बना रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News