आप के अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने गुजरात के शिक्षा मॉडल को निष्फल बताते हुए जो एक्स पोस्ट किए उस पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानशेरिया ने जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक बोर्ड के एक्जाम के रिजल्ट जारी भी नहीं हुए और दोनों नेताओं ने झूठ का सहारा लेकर गलत पोस्ट कर दिए। दोनों नेताओं ने अखिलेश और केजरीवाल के कृत्य को बच्चों के भविष्य और मानस के साथ गंदा खिलवाड़ बताया है।
सपा नेता अखिलेश यादव ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट को आधार बनाकर ट्वीट किया कि जिसे भाजपा सफल गुजरात मॉडल बता रहा है उस गुजरात में 10वीं की बोर्ड एक्जाम में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। अखिलेश यादव के इसी ट्वीट को आधार बनाकर केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा पूरे देश को अनपढ़ रखना चाहती है। इन दोनों नेताओ के ट्वीट को लेकर गुजरात के नेताओं ने करारा जवाब दिया है।
गृह मंत्री ने क्या कहा
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सबसे पहले इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि इस प्रकार के झूठे और कपटी नेता मैंने आज तक नहीं देखे। गुजरात में 10वीं के रिजल्ट अभी तक घोषित भी नहीं हुए हैं और इन दोनों नेताओं ने किसी झूठे रिजल्ट को आधार बनाकर ट्वीट करके गुजरात के शिक्षा मॉडल को निशाना बनाया है। यह पूरी तरह से गलत इन्फॉर्मेशन फैलाने का प्रयास है। अपनी गंदी राजनीति में गुजरात के बच्चों को बीच में घसीटने का इन्हें कोई अधिकार नहीं है।
Fake leaders alert!
I've never seen such fake and fraudulent leaders. The Gujarat Board results haven't been released yet, but Mr. Akhilesh Yadav and his associate, Arvind Kejriwal, have shared fake results on social media. This is a clear attempt to spread misinformation and… https://t.co/xQkAHxGG4p
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) April 13, 2025
शिक्षा राज्यमंत्री ने क्या कहा
शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल पानशेरिया ने कहा कि गुजरात में अभी तक 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित भी नहीं हुए हैं और दोनो नेता बता रहे हैं कि बोर्ड के एक्जाम में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। यह दोनों नेता लोगों के बीच झूठ फैला रहे हैं। जब अखिलेश यादव का परिवार उत्तर प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभाल रहा था तब अखिलेश यादव और उनके स्वर्गस्त पिता ने माफिया राज चलाया था।
उनके शासन के दौरान यूपी में 10वी क्लास में पढ़ने वाली बेटियां स्कूल तक भी नहीं जा पाती थी ये बात यादव भूल गए हैं। केजरीवाल को तो दिल्ली में सत्ता से हाथ धोने के बाद भी समझ नहीं आई है। केजरीवाल का राजकीय वजूद खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी वह बाज नहीं आ रहे हैं। गुजरात में पिछले डेढ़ साल में 2.29 लाख से ज्यादा बच्चों ने 1 से 12 वी कक्षा में एडमिशन लिया है। गुजरात के सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए कतार लग रही है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट भी 100% आ रहा है। ऐसे में केजरीवाल जैसे नेताओं का झूठा दावा गुजरात के छात्रों के मानस से एक खिलवाड़ के समान है।
टिप्पणियाँ