चॉकलेट का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। चॉकलेट जहां स्वाद में लाजवाब होती है, वहीं डार्क चॉकलेट स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। अगर आप सोचते हैं कि मीठा खाने से सेहत खराब होती है, तो एक बार डार्क चॉकलेट के फायदों को जरूर जान लीजिए। यह न केवल आपकी क्रेविंग्स को शांत करती है, बल्कि शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व भी देती है। आइए जानते हैं रोजाना डार्क चॉकलेट खाने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में-
दिल के लिए फायदेमंद
डार्क चॉकलेट में फ्लावोनॉयड्स (Flavonoids) पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने में मदद करते हैं। यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक के रिस्क को कम कर सकती है।
एंटीऑक्सिडेंट्स का भरपूर स्रोत
डार्क चॉकलेट में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। इससे एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती है और स्किन हेल्दी बनी रहती है।
मूड बेहतर
डार्क चॉकलेट सेरोटोनिन और एंडोर्फिन नामक “हैप्पी हार्मोन” को बढ़ाने में मदद करती है। यह तनाव को कम करती है और मूड को अच्छा बनाती है। इसलिए जब भी मूड खराब हो, थोड़ी सी डार्क चॉकलेट जरूर खाएं।
डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक
हैरानी की बात है, लेकिन कुछ रिसर्च में यह सामने आया है कि सीमित मात्रा में डार्क चॉकलेट खाने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
स्किन के लिए फायदेमंद
डार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लावोनॉल्स स्किन को UV रेडिएशन से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। यह स्किन को हाइड्रेटेड और स्मूद बनाते हैं।
वजन घटाने में मददगार
अगर आप वजन घटा रहे हैं, तो मीठा छोड़ना मुश्किल हो सकता है। डार्क चॉकलेट एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है, जो क्रेविंग्स को शांत करता है और ओवरईटिंग से बचाता है लेकिन ध्यान रखें, इसे सीमित मात्रा में ही खाएं।
(इस लेख में दी गई जानकारी और सुझावों को अमल में लाने से पहले पाठक किसी डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
टिप्पणियाँ