पंजाब

कर्नल बाठ के बाद एक और पूर्व सैनिक के भाई को किया लहुलुहान, दो पुलिसकर्मी निलंबित

पटियाला में बीते माह पुलिस कर्मचारियों ने सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। अब ऐसी ही एक घटना और हुई है।

Published by
राकेश सैन

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब में गत माह एक कर्नल व उनके पुत्र के साथ पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को एक जगह और पूर्व सैनिक के भाई के साथ बुरी तरह मारपीट करने का समाचार आया।

बता दें कि पटियाला में बीते माह पुलिस कर्मचारियों ने सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ मारपीट की थी। अब ऐसी ही एक घटना और हुई है। फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव भल्लामाजरा के दो लोगों की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। घायलों में एक युवक पूर्व सैनिक का भाई है। इस घटना बारे जैसे ही पटियाला के कर्नल बाठ की पत्नी रितु बाठ को पता लगा तो वह दोनों युवकों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब पहुंचीं और उनसे पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद रितु बाठ ने पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी शुभम अग्रवाल से मुलाकात की और न्याय की मांग की।

पीड़ित के भाई अमनदीप सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल की रात को गांव तरखेड़ी में पुलिस ने उसके भाई को घेरा डालकर हिरासत में ले लिया और पुलिस चौकी लाकर भाई समेत उनके ड्राइवर की बुरी तरह पीटा। पुलिस ने दोनों को लहुलूहान कर दिया। पुलिस उसके भाई पर नशे का आरोप लगाया और घर ढहाने की धमकी भी दी गई जबकि भाई ऐसा काम बिलकुल भी नहीं करता। रितु बाठ और भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि भल्लमाजरा के पूर्व सैनिक के भाई और उनके ड्राइवर के साथ खेड़ा चौकी की पुलिस ने झूठे केस में फंसाने के मकसद से नाजायज तौर पर मारपीट की है, जो निंदनीय है। वह इस मामले को लेकर एसएसपी से मिले हैं। जहां जिला पुलिस प्रमुख ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित के भाई अमनदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई बठिंडा की तरफ से आ रहा था, तभी पुलिस ने उसे गांव तारखेड़ी के पास रोक लिया। 9-10 अप्रैल की रात को पुलिस उसे अपने साथ ले गई और उसके साथ मारपीट की। सुबह उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने पुलिस से न्याय दिलाने तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। इस संबंध में एसपीडी राकेश यादव ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।

 

 

Share
Leave a Comment