जम्‍मू एवं कश्‍मीर

सेना का ‘ऑपरेशन छत्रु’ बना आतंकियों का काल, किश्तवाड़ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मारे गए

ऑपरेशन छत्रु के तहत भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही कहा है आतंकियों के सफाए तक अभियान चलता रहेगा।

Published by
Kuldeep singh

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से अशांति फैलाने की कोशिश की है। लेकिन सुरक्षा बलों के कड़े रुख के कारण इनके मंसूबे पूरे हो पा रहे हैं। ताजा मामले में प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 2 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया है।

‘ऑपरेशन छत्रु’ के तहत 3 मारे गए

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने शनिवार को 2 अन्य आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले शुक्रवार को भी एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। आज ऑपरेशन छत्रु का चौथा दिन है। मौसम खराब है, बावजूद इसके सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। इंडियन आर्मी की व्हाइटनाइट कोर की ओर से जारी एक एक्स पोस्ट में बताया गया है कि मौसम खराब है, बावजूद इसके किश्तवाड़ छत्रु में अभियान चलाया जा रहा है। 2 और आतंकियों को मार गिराया गया है।

सेना ने बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 असॉल्ट राइफल और एक एम4 राइफल के साथ ही बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

आतंकियों के सफाए तक चलता रहेगा अभियान

आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर जानकारी देते हुए रामबन रेंज के डीआईजी श्रीधर पाटिल ने कहा है कि हमारे अभियान के कारण क्षेत्र में मौजूद बड़ी संख्या में आतंकी फंस गए हैं। वे भाग नहीं पा रहे हैं। अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जब तक सभी आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता है, ये ऑपरेशन चलता रहेगा। फिलहाल, अपने अभियानों के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को इंडियन आर्मी की नॉर्दर्न कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने व्हाइट नाइट कोर की तारीफ करते हुए कहा था कि भारतीय सेना जम्मू कश्मीर को आतंक मुक्त रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share
Leave a Comment

Recent News