विश्व

मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्य दूतावास पर फिर हमला, नेमप्लेट को रंग से किया विकृत

मेलबर्न में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के नेमप्लेट को रंग से विकृत करने की घटना ने भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है। हिन्दू समुदाय ने कहा कि ये हमारे समुदाय को डराने और धमकाने की कोशिश है।

Published by
Kuldeep Singh

ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी मानसिकता से सने अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी हिन्दू मंदिर तो कभी सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें असामाजिक तत्व कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के साथ बर्बरता करने की कोशिश की गई है। जहां, भारतीय राजनयिक परिसर की दीवार पर लगे भारत के नेम प्लेट को ला रंग से विकृत करने की कोशिश की गई।

ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महावाणिज्य दूतावास मेलबर्न के 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित है। यहीं पर 10 अप्रैल की रात करीब 1 बजे किसी ने भारत के नेमप्लेट को विकृत कर दिया। अगले दिन इसकी जानकारी लगते ही अधिकारी वहां पहुंचे। अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

भारतीय समुदाय बोला-ये हमें डराने की कोशिश

इस मामले से चिंतित भारतीयों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मेलबर्न में हमारे हिन्दू मंदिरों भारत के दफ्तरों और प्रतिष्ठानों को टार्गेट करके इस तरह की हरकतें निराशा को दिखाती हैं। हिन्दू समुदाय से जुड़े नेताओं भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर बार-बार होने वाले हमले अत्यंत दुखद हैं। लोगों का कहना है कि ये सिर्फ एक भित्तिचित्र नहीं, बल्कि ये हमारे समुदाय को डराने और धमकाने की कोशिश है।

पुलिस ने जारी किए नंबर

इस घटना की जांच कर रही विक्टोरिया पुलिस ने कहा है कि अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की जा सकी है। इसके साथ ही पुलिस ने इसकी जानकारी देने वालों के लिए फोन नंबर भी जारी किए है। पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि राज्य सरकार और पुलिस ने घृणा आधारित अपराधों पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। प्रीमियप जैसिंटा एलन की सरकार ने इसी साल इस प्रकार के घृणा आधारित अपराधों से निपटने के लिए निंदा विरोधी कानून भी बनाए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय ने एक स्वर में कहा है कि ये राजनीति नहीं, बल्कि यह सुरक्षा,सम्मान और कानून के तहत समान संरक्षण के बारे में है।

Share
Leave a Comment

Recent News