मुंबई: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने एक महिला ट्रेन के एसी कोच में हंगामा करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी और किसी अन्य यात्री की आरक्षित सीट पर जबरन बैठ गई थी। जब टिकट चेक कर रहे टीटीई ने उसे सीट छोड़ने को कहा तो महिला ने बहस और झगड़ा शुरू कर दिया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और महिला से टिकट दिखाने का अनुरोध किया लेकिन महिला बहस करने लगी और बार-बार बहस करती रही। जब एक अन्य यात्री ने कुछ कहने की कोशिश की तो महिला बोली- अगर ज्यादा बोले तो टुकड़ों में काटकर फेंक दूंगी।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आरपीएफ अधिकारी महिला से शांत स्वर में टिकट दिखाने को कह रहे हैं— मैडम, यदि आपके पास टिकट है तो कृपया टिकट दिखाएंलेकिन महिला बार-बार अपना चेहरा घुमाकर बैठ जाती है और बड़बड़ाती रहती है। वह कहती है- “टिकट है मेरे पास लेकिन नहीं दिखाऊंगी। मज़ाक बना रखा है तुम लोगों ने मुझे बेवकूफ समझा है क्या?” महिला ने गुस्से में कहा, ‘, जा प्रधानमंत्री से जाकर पूछ मेरे बारे में कि मेरा टिकट बना है या नहीं, तभी मैं जवाब दूंगी।’ महिला का व्यवहार देखकर आरपीएफ और टीटीई वहां से चले जाते हैं।”
फिलहाल रेलवे की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
टिप्पणियाँ