उत्तराखंड

उत्तराखंड : गौहत्या आरोपी आमिर गिरफ्तार, कई दिनों से थी पुलिस को तलाश

उत्तराखंड में गौ हत्या के आरोपी आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गैंगस्टर एक्ट में वांछित, ढालीपुर नदी किनारे मिले थे अवशेष। पढ़ें पूरी खबर

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । विकासनगर क्षेत्र में गौ हत्याओं के आरोपी आमिर को पुलिस ने दबिश के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगा था और वो गौकशी में मामले में वांछित चल रहा था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 31मार्च को थाना क्षेत्र में ढालीपुर नदी किनारे कुछ पशु मांस के अवशेष प्राप्त हुये थे। इस मामले में हिमाचल पुलिस और उत्तराखंड पुलिस की विशेष टीमों को तफ्तीश में लगाया गया था। उत्तराखंड पुलिस में इस घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थीं, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अभियुक्तों के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर  प्राथमिक विद्यालय सहसपुर के पास से घटना में  वांछित चल रहे एक अभियुक्त आमीर को पुलिस ने दबिश में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

Share
Leave a Comment

Recent News