तहव्वुर हुसैन राणा (फाइल फोटो)
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जा चुका है। उसे लेकर आ रहा स्पेशल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। थोड़ी ही देर में उसे एयरपोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां उससे जांच एजेंसियों की टीम द्वारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उसे राजधानी की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
हालांकि, उसे तिहाड़ के किस वार्ड में रखा जाएगा, इसका अंतिम फैसला कोर्ट के आदेश के बाद ही लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, तहव्वुर हुसैन राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं, पेशी से पहले उसका मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। बता दें कि जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर बुधवार को अमेरिका से रवाना हुई थी।
वहीं, तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। SonOfBharat नाम से एक्स हैंडल चलाने वाले दीपक शर्मा ने लिखा- “बधाई हो भारत, 26/11 का मास्टरमाइंड इस्लामिक आतंकी तहव्वुर राणा NIA हेडक्वार्टर पहुंच चुका है। आतंकी अमेरिका में छुपा हुआ था, लेकिन भारत के दबाव में अमेरिका को इस आतंकी को भारत को सौंपना पड़ा। ये नया भारत है… जो झुकता नहीं, झुकाता है।”
वहीं, MreenaSingh नाम से एक्स हैंडल चलाने वाली अधिवक्ता रीना सिंह ने लिखा- “सर झुका नहीं, जब देश की बात आई — हम वहीं खड़े रहे, जहां हिंदुस्तान की शान है। भारत ने इंतजार किया, लेकिन हार नहीं मानी। तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण भले देर से हुआ हो, पर यह संदेश साफ है- भारत की कूटनीति ने फिर साबित किया कि हम अन्याय के सामने न तो झुकते हैं, न ही रुकते हैं, हम डटकर सामना करते हैं।”
वहीं, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- “तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। अब हमारे देश पर बुरी नजर रखने वाले देशद्रोहियों का कल्याण नहीं है, इन सभी लोगों का सफाया होगा।”
इधर, तहव्वुर हुसैन राणा के भारत आते ही उधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अभी से तहव्वुर हुसैन राणा से कन्नी काटनी शुरू कर दी है। उसने तहव्वुर राणा से खुद को अलग करते हुए कहा कि उसने बीते दो दशक से पाकिस्तान के अपने दस्तावेजों को रिन्यू नहीं करवाया है। अब वह पूरी तरह से कनाडाई नागरिक है।
गौरतलब है कि इसी साल 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने इस राणा के प्रत्यर्पण के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। लेकिन बाद में राणा इसके खिलाफ कोर्ट चला गया, हालांकि कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है, जहां उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
Leave a Comment