26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के अच्छे दिन अब खत्म हुए। अब उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका की मंजूरी के बाद आज दोपहर उसे दिल्ली लाया जाएगा। उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। आज ही राणा की पेशी NIA कोर्ट में होगी। इस बीच मुंबई हमले के पीड़ितों ने उसे फांसी देने की मांग की है।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका से विशेष विमान के जरिए तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया जाएगा, इसके बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से एनआईए उसकी कस्टडी मांगेगी। कहा दा रहा है कि सुरक्षा कारणों को देखते सुरक्षा एजेंसियों ने अदालत से उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग की है। लेकिन अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी संभव नहीं हुई तो, उसे स्पेशल जज के आवास पर पेश किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि महावीर जयंती के कारण कोर्ट बंद है।
ट्रंप ने जो कहा वो किया
गौरतलब है कि इसी साल 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने इस राणा के प्रत्यर्पण के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। लेकिन बाद में राणा इसके खिलाफ कोर्ट चला गया, हालांकि कोर्ट से झटका मिलने के बाद अब उसे भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है। जहां उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
पीड़ितों ने की फांसी की मांग
इस बीच मुंबई हमले के पीड़ितों ने भी राणा को फांसी देने की मांग की है। मोहम्मद तौफीक नाम के शख्स का कहना है कि तहव्वुर राणा जैसे आतंकियों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं देनी चाहिए। इसे कसाब की तरह बिरयानी और आराम भी नहीं देना चाहिए। आतंकियों को सजा देने के लिए अलग से कानून बनाना चाहिए, ताकि इन्हें 2-3 माह के भीतर ही फांसी दी जा सके। इसी प्रकार इस हमले में अपना बलिदान देने वाले एसआरपीएफ कॉन्स्टेबल के पिता ने भी उसे फांसी की मांग की है।
कौन है तहव्वुर राणा
तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। ये पहले पाकिस्तानी सेना में कैप्टन की रैंक पर था। ये कनाडा में बिजनेस करता था। उसी के जरिए उसने डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई की रेकी करने के लिए भेजा था। इसके बाद उसने इसके आंकड़े अपने पाकिस्तानी आकाओं को भेजा, जिसके बाद आतंकी मुंबई में घुसे। 26/11 हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी।
टिप्पणियाँ