पंजाब में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति से अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। आज इसी गुण्डागर्दी के चलते लगभग सात सौ बच्चों की जान पर बन आई। हुआ यूं कि गैगस्टरों ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के बाहर फायरिंग कर दी और बच्चों सहित उनके अभिभावकों की सांसें थम गईं। सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और आरोपी मौके से फरार हो गए। राज्य के सीमावर्ती नगर खडूर साहिब में सेंट कबीर डे बोर्डिंग स्कूल दासूवाल के बाहर बाइक सवार शूटरों ने उस समय फायरिंग की, जब दोपहर की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर जा रहे थे। राहत की बात यह है कि कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
थाना सदर पट्टी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैमरों की फुटेज कब्जे में लेते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए गांव दासूवाल में सेंट कबीर डे बोर्डिंग स्कूल स्थित है, जिसमें करीब 700 बच्चे पढ़ाई करते हैं।
बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छुट्टी के समय बच्चे घर जाने के लिए रवाना हुए, तभी स्कूल के बाहर एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। आते ही उन्होंने स्कूल के गेट पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। तीन फायर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मानवजीत सिंह की गाड़ी पर लगे। घटना को अंजाम देने के बाद शूटर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार मामला रंगदारी के साथ जुड़ा बताया जा रहा है। थाना सदर पट्टी के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शूटरों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।
टिप्पणियाँ