विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई ऐसे लोग हैं जो खुलकर यह स्वीकार करते हैं कि वे भारत में अशांति फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल हैं।
जयशंकर ने यह बात न्यूज18 राइज इंडिया समिट में कही। उन्होंने कहा यह कोई आरोप नहीं है, बल्कि खुद पाकिस्तान के कुछ लोग सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार करते हैं कि वे भारत में आतंक फैला रहे हैं। यह कोई अंदाज़ा नहीं, बल्कि एक सच्चाई है, जिसे वे गर्व से बताते हैं।
विदेश मंत्री ने आगे कहा दुनिया के सभी समझदार लोग मानते हैं कि जो देश आतंकवाद का कारोबार शुरू करता है, वह खुद भी उसी में फंस जाता है। और आज यही पाकिस्तान के साथ हो रहा है।
जयशंकर की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी चल रही है।
टिप्पणियाँ