राजस्थान

जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने 9 को कुचला, 7KM तक दिखा रफ्तार का कहर

जयपुर में नशे में धुत उस्मान खान की तेज रफ्तार SUV ने 9 को कुचला, 2 की मौत। 7 किमी तक दिखी रफ़्तार की तबाही, तंग गलियों के चलते पुलिस ने पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें!

Published by
WEB DESK

जयपुर (हि.स.) । जयपुर में सोमवार देर रात एक बेकाबू एसयूवी कार ने नौ लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर घायल है। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज रफ्तार एसयूवी ने करीब 7 किलोमीटर तक शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तांडव मचाया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई, जब एमआई रोड से गुजरती बेकाबू कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद कार तंग गलियों की ओर मुड़ गई और वहां भी तबाही मचाई।

एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार आरोपी चालक उस्मान खान (62) द्वारा सबसे ज्यादा टक्कर लगभग 500 मीटर के दायरे में मारी गई। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित संतोष माता मंदिर के समीप उस्मान ने पहले स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी, उसके बाद सड़क पर गिरे लोगों को रौंदते हुए तेज रफ्तार में भाग निकला। इसके बाद थाने के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।

इस हादसे में शास्त्री नगर के वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड के मोनेश सोनी (28) और मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44), संतोषी माता मंदिर के पास की रहने वाली दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) घायल हो गए। इन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर स्थित राणा कॉलोनी का निवासी है और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी रोष है। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने नाहरगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। हादसे के बाद सांसद मंजू शर्मा, विधायक अमीन कागजी समेत अन्य नेता भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।

वहीं इस घटना को लेकर भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके अमित मालवीय ने कहा-  “जयपुर में अपनी गाड़ी से 9 लोगों को कुचलने वाले व्यक्ति का नाम उस्मान खान है, जो कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी है। अब तक इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कांग्रेस में ऐसे ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की भरमार है, लेकिन जैसे ही उनका नाम लिया जाता है, ‘सेक्युलरिज़्म’ खतरे में पड़ जाता है”।

Share
Leave a Comment