उत्तराखंड

उत्तराखंड: आरएसएस के स्वयंसेवक सीख रहे हैं आपदा प्रबंधन के गुर

इस अभ्यास वर्ग का शुभारंभ टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक पारस जी द्वारा किया गया। श्री पारस ने युवाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन किस प्रकार से हो और विपत्ति के समय भी राष्ट्र की सेवा कैसे की जाए?

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

पहाड़ों में नित्य नए रूप में आ रही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को भी आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, टिहरी सेवा विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन का पांच दिवसीय वर्ग मनेरी सेवाश्रम में 7 से 12 अप्रैल 2025 के बीच कैंप चल रहा है। जिसमें स्थानीय युवक एवं युवतियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां जानकारी दी जा रही है।
स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स द्वारा 5 दिनों के अंदर युवाओं को माउंटेनिग, राफ्टिंग, जिप क्रॉस, सेल्फ डिफेंस और प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस अभ्यास वर्ग का शुभारंभ टिहरी विभाग के विभाग प्रचारक पारस जी द्वारा किया गया। श्री पारस ने युवाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन किस प्रकार से हो और विपत्ति के समय भी राष्ट्र की सेवा कैसे की जाए? इस विषय का विवेचन किया गया।

उल्लेखनीय है आपदा विपत्तियों की स्थिति में स्वयंसेवक सबसे पहले मदद के लिए पहुंचते रहे है। आपदा प्रबंधन से जुड़ी नई तकनीक के जानकर बन जाने पर उन्हें राहत कार्यों में हाथ बंटाने में और अधिक मदद मिलेगी।

वर्ग में माननीय जिला संघचालक हिमांशु शेखर जोशी,  जिला कार्यवाह कमलेश्वर, विभाग सेवा प्रमुख पूर्णानंद, वर्ग के पालक राज पुष्प, सह शारीरिक प्रमुख देवी जी, चतर, मोहित, सागर, अशोक आदि मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment