हरिपुर कालसी । रामनवमी के पावन अवसर पर लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति के तत्वावधान में हरिपुर स्थित यमुना कृष्ण धाम का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया इस मौके पर भूमिदान दाता दिनेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से ख्याति प्राप्त हरिपुर में घाट निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है अब धीरे-धीरे यहां पर विभिन्न धाम व आश्रमों का भी निर्माण होगा इसी निमित्त लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति के तत्वावधान में हरिपुर स्थित यमुना कृष्ण धाम का भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य मोहना खत के स्याणा जयपाल चौहान ने कहा है कि समाज के सहयोग से जमुना कृष्ण धाम का निर्माण किया जाएगा जबकि घाट निर्माण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक एवं लोक पंचायत के सदस्य के.एस चौहान ने कहा है कि हरिपुर का प्राचीन काल में अत्यंत समृद्ध इतिहास था। उन्होंने कहा है कि यहां धार्मिक दृष्टि से इस स्थान का बड़ा महत्व रहा है। मां यमुना में चार नदियों का संगम होने से यह स्थान पुण्य भूमि है। इस स्थान को और विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
यमुना कृष्ण धाम समिति के अध्यक्ष गंभीर चौहान ने कहा है की भूमि पूजन के पश्चात इस स्थान पर धाम निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग से इस धाम को व्यापक बनाया जाएगा। जिससे जमुना नदी में घाट निर्माण के बाद हरिपुर अपने प्राचीन वैभव को वापस प्राप्त करेगा।
यमुना कृष्ण धाम हरिपुर में भूमि पूजन के अवसर पर पंडित शिवानंद उनियाल ने कहा है कि रामनवमी के पवित्र अवसर पर किए गए शुभ कार्य करने से सतोंगुण वृद्धि होती है। उन्होंने धाम निर्माण के लिए सभी लोगों से अपील की कि यह पवित्र धाम तभी फलीभूत होगा जब हर व्यक्ति निस्वार्थ भाव से समाज हित के कार्य में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद शर्मा, भारत चौहान, रणवीर चौहान, गजेंद्र जोशी, लोक पंचायत तीर्थ समिति के सचिव सतपाल चौहान, अनिल तोमर, केसर नेगी, दिनेश तोमर, गजेन्द्र तोमर, खजान चौहान, प्रीतम सिंह, चमन नेगी, जवाहर सिंह राणा, बलवीर रावत, मुकेश शर्मा, चंचल चौहान, संसार सिंह तोमर, कुंवर सिंह, प्रताप बिष्ट, अमित चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ