देहरादून। तीर्थ नगरी हरिद्वार में अवैध रूप से बनाई गई मजारों पर एक्शन जारी है। सराय रोड, ज्वालापुर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को हटाने के लिए दो हफ्ते पूर्व नोटिस दिया गया था। शनिवार शाम उक्त अवैध मजार के रास्ते पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का घेरा बनाते हुए ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन ने अवैध मजार के स्थान से मिट्टी के नमूने लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गंगा नगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में हरी-नीली चादरों को बिछाकर अवैध मजारें बना दी गई थीं। जबकि सनातन नगरी में किसी भी गैर हिन्दू को रात में रुकने की इजाजत नहीं है। जिला अधिकारी कमेंद्र सिंह के मुताबिक प्रशासन की कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ है। वहीं, कुंभ की दृष्टि से हरिद्वार को साफ सुथरा करना जरूरी है। सीएम पुष्कर धामी का भी कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ सरकार का अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें – उत्तराखंड: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर!
टिप्पणियाँ