बिहार

‘ तुम लोग मुसहर जाति से हो हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे ‘

Published by
संजीव कुमार

समय बदल रहा है लेकिन कुछ लोगों की सोच नहीं बदल रही है। जेहादी मानसिकता वाले लोगों के लिए काफिर आज भी सबसे पतित हैं। ऐसी ही एक घटना के कारण दरभंगा फिर से चर्चा में है। बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में भारतीय नव वर्ष के दिन धर्मपरायण हिंदू लोगों के ऊपर जेहादी लोगों ने पथराव किया। उसी दिन दरभंगा के दूसरे हिस्से कमतौल में एक हिंदू लड़की के साथ कई लड़कों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसे भद्दी भद्दी गाली दी और धमकी भी दी। घटना के एक सप्ताह बीत जाने पर भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह घटना दरभंगा के कमतौल थाना अंतर्गत मधुपुर गांव की है। लालबचन मुसहर की नाबालिग लड़की गाछी शौच के लिए बाहर  गई थी। शौच के उपरांत पानी लेने जब डबरा में  गई तो कुछ लड़कों ने इसका पीछा किया और वे लोग गंदी गंदी गाली देने लगे। इन लड़कों में मुस्तफा का पुत्र मोहम्मद जावेद और हंसी अहमद के पुत्र के अलावा कुछ और लड़के भी थे। यह सभी स्थानीय थे और उनकी नीयत ठीक नहीं लग रही थी। वे लोग उसे मारने लगे। जब लड़की चिल्लाई तो स्थानीय लोग दौड़कर उसके घरवालों को बुला लाए। इन लोगों ने लड़की को इतना मारा कि वह दर्द से कराह रही थी।

अब स्थिति यह है कि लड़की के घर वालों को ही बार-बार धमकी भी मिल रही है कि तुम लोग मुसहर जाति से हो और हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। अगर थाना गए तो सभी को घर से निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा और जान से भी मार दिया जाएगा। ये लोग डरते-डरते किसी प्रकार जाले अस्पताल गए और बेटी का इलाज कराया। बाद में स्वाभाविक तौर पर पुलिस को आवेदन भी देना पड़ा। धमकी देने वालों में राजी तनवीर और इब्राहिम समेत चार लोग और भी थे। पुलिस ने 4 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की है। इस प्राथमिकी की कांड संख्या 73/ 25 है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share
Leave a Comment
Published by
संजीव कुमार