जबलपुर (हि.स.) । फेसबुक पर जय पाकिस्तान लिखना एक छुटभैये नेता सिकन्दर अली को भारी पड़ गया। बजरंग दल के अरविंद सोंधिया ने बताया कि बसपा नेता सिकंदर अली ने पोस्ट में “जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान” लिखा था, जिसके बाद बजरंग दल ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा कि इस के पोस्ट डालने के बाद बवाल खड़ा हो गया. हिंदू संगठन के लोग विरोध पर उतर आए. बड़ी मात्रा में हिंदू संगठन के नेताओं ने पुलिस में शिकायत कर बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। जिसके बाद हनुमानताल थाना पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर “जय पाकिस्तान” लिख दिया। बहुजन समाज पार्टी के नेता की ओर से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए जाने को लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिकंदर अली को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ