उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजम अंसारी नाम का युवक सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर सार्वजनिक स्थान पर रील बना रहा था. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. आरोप है कि आजम अंसारी हाथ में रिवाल्वर लिए हुआ था. सड़क पर जाम लग जाने के बाद इस मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आजम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस तरह की हरकत करने पर उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ के ठाकुरगंज मोहल्ले का रहने वाला आजम अंसारी, डुप्लीकेट सलमान खान बनकर बीच चौराहे पर रील बना रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर घूम-घूम कर वह रील बना रहा था जिसकी वजह से बार-बार जाम लग रहा था. वहां के स्थानीय लोगों ने कई बार उसको मना भी किया मगर वह रील बनाने के चक्कर में किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने एफआईआर दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उसके बाद रिवाल्वर का जो लाइसेंस है, उसका वर्ष 2022 के बाद से नवीनीकरण नहीं किया गया है इसलिए उसकी रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है.
Leave a Comment