हरिद्वार , जिला में रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफ़रपुर गांव निवासी खुशनूद नाम के एक व्यक्ति की पत्नी की जान पर तीन तलाक इतना भारी पड़ गया की खुशनूद की पत्नी साजिया ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा साजिया की गंगनहर में तलाश की जा रही है। लेकिन साजिया का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में साजिया के पति खुशनूद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सफ़रपुर गांव निवासी खुशनूद नाम के व्यक्ति ने सहारनपुर निवासी साजिया नाम की एक युवती को धोखा देकर निकाह किया था। आरोप है कि खुशनूद पहले से शादीशुदा था जिसके सात बच्चे पहली पत्नी से थे।
जिसकी जानकारी खुशनूद ने साजिया से छिपाई थी। जिसके बाद खुशनूद के साजिया से भी तीन बच्चे हुए थे। जानकारी मिलने के बाद साजिया के विरोध करने पर खुशनूद ने साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।
जिसके बाद साजिया 30 मार्च को खुशनूद के घर पहुंची थी। जहां पर खुशनूद ने साजिया को तीन तलाक दे दिया। इसके साथ अपने परिजनों के साथ मिलकर साजिया को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि साजिया पति से तीन तलाक मिलने पर डिप्रेशन में आ गई। जिसके बाद साजिया ने तीन तलाक से परेशान होकर गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा साजिया की गंगनहर में तलाश की जा रही है लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के द्वारा आज बातचीत में बताया गया कि तहरीर के आधार पर साजिया के पति खुशनूद सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ