हरिद्वार । रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंगलौर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों के द्वारा मंगलौर में हाईवे पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
बता दे की 31 मार्च को देश भर में ईद का त्यौहार मनाया गया था। इसी के चलते मंगलौर में भी मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के लिए गए थे। नमाज के बाद वापस लौट रहे कुछ लोगों के द्वारा मंगलौर में हाईवे पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कुछ लोग हाईवे पर खड़े होकर फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता राजेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने आज बुधवार को बातचीत में बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
टिप्पणियाँ