उत्तर प्रदेश

जो रोज स्कूल ले जाता था, उसी आमिर ने बच्ची से किया सामूहिक दुष्कर्म : शाहरुख, हारुन और आशिया ने दिया साथ

पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आमिर, शाहरुख उसके पिता हारून, उसकी मां आशिया और होटल संचालक बैजनाथ उर्फ आजाद को गिरफ्तार कर लिया.

Published by
सुनील राय

प्रयागराज जनपद में कक्षा 9 की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म  की घटना सामने आई है.  इस मामले में पुलिस ने 5 सगे भाइयों एवं एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. आमिर नाम का रिक्शा चालाक पीड़िता को रोज स्कूल ले जाता था. आरोप है कि उसने स्कूल स्थल पर ले गया और वहां पर उसने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता, हंडिया थाना अंतर्गत की निवासिनी है. आरोप है कि रिक्शा चालक  आमिर. पीड़िता को रोज विद्यालय पहुंचाने जाता था. शाम के समय वापस घर भी ले आता था. गत 28 मार्च की देर शाम को जब पीड़िता घर नहीं लौटी तो घर वालों ने ई रिक्शा चालक आमिर से संपर्क किया. पहले तो आमिर ने गोलमोल जवाब दिया लेकिन जब पीड़िता  के घर वालों ने  उसके ऊपर दबाव बनाया तो कुछ देर बाद छात्रा घर लौट आई.

पीड़िता ने बताया कि आमिर उसे प्रयागराज उतरावं  थाना अंतर्गत रहीम पट्टी गांव के पास ले गया था. वहां पर उसने और उसके साथ साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता के  परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आमिर, शाहरुख उसके पिता हारून, उसकी मां आशिया और होटल संचालक बैजनाथ उर्फ आजाद को गिरफ्तार कर लिया.

Share
Leave a Comment