वाराणसी । पिछले दिनों अखिलेश यादव ने गोशाला को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी। वही काशी में शहर के कई इलाकों में विवादित पोस्टर लगाया गया था। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के खिलाफ चेतगंज थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने लहुराबीर, मैदागिन और गोदौलिया सहित कई प्रमुख चौराहों से पोस्टर को उतरवा दिया है। इस विवादित पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कृष्ण बताया गया था।
पोस्टर पर लिखा गया था कि गाय, गीता.. गंगा के ढोंगी हिमायती चले गौशाला, गोबर और गाय की बात करने। यदुकुल के वंशज भगवान कृष्ण रूपी गोवर्धन धारी व सुदर्शन चक्रधारी अखिलेश यादव सबका हिसाब करेंगे। राष्ट्रवादी शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में इस मामले को लेकर तहरीर दिया था। जिसमें कहा गया था कि पोस्टर में आपत्तिजनक वक्तव्यों को लिखा गया है। इस पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
संदीप मिश्रा के खिलाफ बीएनएस की धारा 356 (3), और 196 (1) में मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रवादी शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शहर का माहौल खराब करने के लिए ऐसे पोस्टर सपा नेता द्वारा लगाए गए थे। जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। प्रधानमंत्री को लेकर भी विवादित टिपण्णी की गई थी।
टिप्पणियाँ