मध्य प्रदेश

मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में ‘थैंक्यू मोदी जी’, ‘वी सपोर्ट मोदी जी’ की तख्तियां लहराईं

मध्य प्रदेश के भोपाल में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन बिल 2024 के समर्थन में जश्न मनाया।

Published by
Mahak Singh

Waqf Amendment Bill 2024:  बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया है। इस पर अगले आठ घंटे तक चर्चा होने की संभावना है। इस विधेयक का भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन समर्थन कर रहा है, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल विरोध में हैं। विपक्षी दलों ने वक्फ विधेयक का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है। वहीं, सरकार का दावा है कि इससे वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा।

इस बीच, मध्य प्रदेश के भोपाल में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इस विधेयक के समर्थन में जश्न मनाया। आनंदपुरा और कोकता इलाकों में बुर्का पहनी महिलाओं ने गुलाब के फूल हाथ में लेकर समर्थन जताया। उन्होंने ‘धन्यवाद मोदी जी’ और ‘हम मोदी जी का समर्थन करते हैं’ लिखी तख्तियां भी लहराईं। हथाई खेड़ा बांध के पास भी लोगों ने खुशी जाहिर की और पटाखे फोड़े।

हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल की जनता जानती है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सौदा कौन कर रहा है और इससे फायदा किसे हो रहा है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के सांसद और अब विधायक इन संपत्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि इस संपत्ति का सही हिसाब किसके पास है?

यह भी पढ़ें-

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति सही हाथों में होनी चाहिए ताकि इसका उपयोग गरीबों के उत्थान के लिए किया जा सके। उन्होंने आगे कहा, हम गरीब भारत नहीं चाहते। अगर मुसलमान गरीबी में रहेगा तो वह पंचर की दुकान पर ही काम करता रहेगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती।वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में बहस जारी है, और इसके समर्थन और विरोध में प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

Share
Leave a Comment