स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद से विवादों में हैं। कुणाल कामरा पहले ऐसे कॉमेडियन नहीं हैं जो अपने बयान के बाद विवादों में आ गए हैं। इससे पहले भी कई कॉमेडियन देश और हिंदू धर्म का अपमान करने के कारण विवादों में आ चुके हैं। इनमें से कई को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। यह रिपोर्ट वर्ष 2017 से 2024 तक की 18 घटनाओं पर आधारित है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियन ने खुलेआम सनातन धर्म को निशाना बनाया है। List of comedians insult sanatan dharm
1. पुनर्जन्म और सनातन धर्म पर विवादित बयान देने पर महाविष्णु गिरफ्तार
तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमेडियन से मोटिवेशनल स्पीकर बने महाविष्णु ने पिछले वर्ष गर्ल्स सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर पुनर्जन्म और सनातन धर्म पर विवादास्पद टिप्पणी की। महाविष्णु ने छात्रों से कहा था, “अगर भगवान दयालु होते, तो सभी को समान जन्म मिलता। सामाजिक असमानताएं और लोगों की परिस्थितियां चाहे वे अमीर हों, गरीब हों, अपराधी हों या वीर हों उनके पिछले जीवन में किए गए कर्मों का परिणाम है।” पुलिस ने विवादित बयान देने के लिए कॉमेडियन को 7 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया।
2. मुनव्वर फारुकी ने कोंकणी समुदाय के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर माफी मांगी
हिंदू विरोधी कॉमेडी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने मुंबई में 12 अगस्त 2024 को एक शो के दौरान कोंकणी समुदाय के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मुनव्वर को दर्शकों से पूछते हुए सुना गया, “क्या सभी मुंबई से हैं या कोई यहां आने के लिए अभी भी यात्रा कर रहा है, जिस पर एक व्यक्ति ने जवाब दिया कि वह तलोजा से है।” इसके बाद फारुकी ने तलोजा को ऐसे बताया कि जैसे कि वह एक अलग क्षेत्र हो। उन्होंने कहा, “ये कोंकणी लोग चु***या बनाते हैं।” हालांकि बाद में कोंकणी लोगों पर विवादित टिप्पणी करने के लिए मुनव्वर को माफी मांगनी पड़ी थी।
3. कॉमेडियन प्रियांश कौशिक ने हिंदू धर्म और गाय का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगी
स्टैंडअप कॉमेडियन प्रियांश कौशिक ने 2 अप्रैल, 2024 को अपने एक शो में हिंदू धर्म और गाय का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था, “गाय माता की जय, सांड पापा की जय।” यह मामला तूल पकड़ने के बाद प्रियांश ने एक और वीडियो जारी कर हिंदुओं से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “मैं उन टिप्पणियों के लिए माफी मांगता हूं, जिससे हिंदू आहत हुए हैं। मेरा कभी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।”
4. कॉमेडियन पी श्रवण ने हम्पी के मशहूर म्युजिकल पिलर्स पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
कॉमेडियन पी श्रवण ने हम्पी स्थित विजया विट्ठल मंदिर परिसर के संगीतमय स्तंभों पर अभद्र टिप्पणी की। विट्ठल स्वामी का यह मंदिर हम्पी के सभी मंदिरों में सबसे अधिक लोकप्रिय है। स्थानीय संगठनों और पर्यटक गाइडों ने हम्पी पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन पी श्रवण और शो आयोजकों के खिलाफ 16 दिसंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद श्रवण और शो आयोजकों को नोटिस भेजकर हम्पी पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
5. भारत और हिंदू धर्म का अपमान करने पर वीर दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज
स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने वाशिंगटन डीसी में 16 नवंबर 2021 को एक कॉमेडी शो के दौरान कहा था, “मैं ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं।” वीर दास का ये बयान लोगों को पसंद नहीं आया था। कई लोगों ने उन्हें आतंकवादी करार दिया। वहीं, विदेश में देश की छवि खराब करने के लिए उन पर मुंबई में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।
6. राधिका वाज ने हिंदू त्योहार करवा चौथ का मजाक उड़ाया
तथाकथित कॉमेडियन राधिका वाज का 18 जुलाई 2020 को करवा चौथ का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने वाली हिंदू महिलाओं को ‘बिच’ कहा था। इसके लिए राधिका की काफी आलोचना हुई थी।
7. कॉमेडियन आयुषी जगद ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई
आयुषी जगद को हमेशा हिंदू धर्म का अपमान करते हुए देखा गया है। देवी सावित्री ने यमराज से अपने मृत पति के प्राण पुनः वापस मांगकर उन्हें जीवित कर लिया था। तब से हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं। लेकिन आयुषी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का नाम ‘@sluttysavitree’ रखा, जबकि उनका नाम सावित्री नहीं है। स्पष्ट है कि यह सब बेहुदा कॉमेडी के नाम पर जानबूझकर किया गया। 14 जुलाई 2020 को सोशल मीडिया पर उनके इस कृत्य के लिए यूजर्स ने उनकी काफी आलोचना की।
8. आदर मलिक ने भगवान गणेश और शिवजी पर किया भद्दा मजाक
यौन उत्पीड़न के आरोपी म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे आदर मलिक ने 13 जुलाई 2020 को एक कॉमेडी शो के दौरान भगवान गणेश और शिव जी का अपमान किया। मलिक ने कहा था, “गणपति बप्पा मोरिया, शीला की जवानी, गणपति बप्पा मोरया, मुन्नी है हरामी।”
9. वीर दास ने भगवान गणेश का अपमान किया
वीर दास का 14 जुलाई 2020 का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसमें वह भगवान गणेश का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दिया। हिंदुओं ने ‘कॉमेडियन’ द्वारा की गई हिंदू विरोधी और अपमानजनक टिप्पणियों पर काफी आक्रोश व्यक्त किया था।
10. जोशुआ ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का मजाक उड़ाने पर मांगी माफी
कॉमेडियन जोशुआ को 11 जुलाई 2020 में वायरल हुई एक वीडियो में अरब सागर में बनने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का मजाक उड़ाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने जोशुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी, जिसके बाद कॉमेडियन को उस वक्त ट्वीट करके लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगनी पड़ी थी।
11. इस्कॉन ने अपमानजनक टिप्पणी के लिए कॉमेडियन सुरलीन कौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
शेमारू एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर ने भगवान गणेश पर 7 जून 2020 को अपमानजनक टिप्पणी की और इस्कॉन के लिए भी अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। इसको लेकर इस्कॉन ने सुरलीन कौर और शेमारू एंटरटेनमेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
12. कॉमेडियन आलोकेश सिन्हा ने हिंदू धर्म और भगवान हनुमान का अपमान किया
स्टैंडअप कॉमेडियन आलोकेश सिन्हा का 2 जून 2020 को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह हिंदू धर्म और भगवान हनुमान का अपमान करते हुए दिखाई दिया था। उसने हनुमान चालीसा की तुलना एंटी-बैक्टीरियल साबुन से करते हुए हिंदू देवता का मजाक उड़ाया था। पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी।
13. भगवान गणेश का अपमान करने पर संजय राजौरा के खिलाफ मामला दर्ज
संजय राजौरा का 3 मई 2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भगवान गणेश के स्वरूप को लेकर घृणित टिप्पणी करता सुनाई दिया। इस मामले में हिंदू कार्यकर्ता और पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
14. तमिल कॉमेडियन अलेक्जेंडर बाबू ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया
तमिल कैथोलिक कॉमेडियन अलेक्जेंडर बाबू 16 अप्रैल 2020 को एक वीडियो में भगवान शिव, मां पार्वती और श्री गणेश पर भद्दे जोक्स करते नजर आए। वीडियो में उन्होंने श्री गणेश की तुलना आईटी इंजीनियरों से की। साथ ही मां पार्वती और भगवान शिव के बारे में अभद्र टिप्पणी की। तमिलनाडु पुलिस में अलेक्जेंडर बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।
15. मुनव्वर फारुकी ने 2002 के गोधरा कांड पर अपमानजनक टिप्पणी करके आक्रोश भड़काया
तथाकथित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने 15 अप्रैल 2020 को 2002 के गोधरा कांड का मजाक उड़ाया, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 58 हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ ने जिंदा जला दिया था। वायरल वीडियो में फारुकी इस नरसंहार को अमित शाह द्वारा निर्देशित और आरएसएस द्वारा निर्मित एक काल्पनिक फिल्म बताते हुए नजर आया था।
16. मुनव्वर फारुकी के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर शिकायत दर्ज
मुनव्वर फारुकी ने 15 अप्रैल 2020 में बॉलीवुड गाने, ‘मेरा पिया घर आया, ओह राम जी’ और एक दो तीन… को लेकर भगवान राम और माता सीता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी।
17. कॉमेडियन मासूम रजवानी ने मुंबई कॉमेडी क्लब में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया
15 अप्रैल 2018 को जब मासूम रजवानी ने मुंबई में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया, तब वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना गया था, “आपको शर्म आनी चाहिए। खुद हिंदू होकर ऐसे भद्दे मजाक कर रहे हैं। कम से कम एक बार मुस्लिमों के बारे में कुछ बोलकर दिखाओ।” इसके बाद पारस राजपूत ने तुरंत शो बंद करवाया और उसी रात पुलिस में मासूम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
18. मनसे (एमएनएस) ने कॉमेडियन सौरव घोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया
कोलकाता के एक स्टैंडअप कॉमेडियन सौरव घोष ने 9 मई 2017 को एक वीडियो में कहा था, “महाराष्ट्र सरकार के पास एक ही नाम के दो हवाई अड्डे क्यों हैं? दोनों हवाई अड्डों का नाम शिवाजी के नाम पर क्यों रखा गया है?” घोष के अनुसार, दोनों हवाई अड्डों का नाम एक होने के कारण वह खुद चार बार गलत हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं। इस मामले में मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी और मांग की थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने के लिए कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बाद सौरव घोष ने फेसबुक पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी।
टिप्पणियाँ