मुकेश अंबानी के छोटे बेटे द्वारकाधीश धाम द्वारका की 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं। आज उनकी पदयात्रा का पाँचवा दिन है। कड़ी सुरक्षा के बीच वे अपनी पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने तय कर रखा है कि वे आगामी 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन द्वारका में ही मनाएंगे।
अनंत अंबानी समेत पूरा अंबानी परिवार भगवान द्वारकाधीष के प्रति अपनी खास आस्था रखता है और वे अक्सर यहां आते रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनंत अंबानी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा को लेकर कहा कि है कि यह यात्रा मेरे पैत्रिक जिला से 5 दिनों से चल रही है और अगले 2-4 दिनों में हम द्वारका पहुंच जाएंगे।
युवाओं को दिया संदेश
उन्होंने कहा कि भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। अनंत अंबानी ने युवाओं को भगवान द्वारकाधीश में आस्था रखने और भगवान को याद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर आप भगवान पर भरोसा रखोगे तो आपके सारे बिगड़े काम बनेंगे। क्योंकि जब तक भगवान है तो हमें कोई चिंता करने की जरूरत ही नहीं है।
27-28 मार्च को की थी यात्रा की शुरुआत
गौरतलब हैकि 27-28 मार्च की मध्य रात्रि जामनगर के वनतारा से जेड प्लस सिक्योरिटी में अनंत अंबानी ने द्वारका के लिए पदयात्रा की शुरुआत की। वे रोजाना 10-12 किमी पैदल चलेंगे और करीब 10-12 दिनों में 150 किमी की दूरी तय करेंगे। उनके साथ पुरोहित-ब्राह्मण, मित्र और सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं।
यात्रा के दौरान वे आमजनों के साथ जय द्वारकाधीश का घोष करते सुनाई देते हैं। उन्हें लोगों के साथ सेल्फी लेते देखा गया। अंबानी परिवार का द्वारकाधीश में अपार श्रद्धा है। मुकेश अंबानी पहले भी द्वारकाधीश का दर्शन करने आ चुके हैं।
टिप्पणियाँ