भारत

देश में वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 6 हुई: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 6 जिलों से वामपंथियों के उग्रवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के बाद अब नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या केवल 6 बच गई है।

Published by
Kuldeep singh

केंद्र सरकार नक्सलवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने एक्स के जरिए ऐलान किया कि अब तक देश के 6 जिलों को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करा लिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 6 जिलों से वामपंथियों के उग्रवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के बाद अब नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या केवल 6 बच गई है। इससे पहले देश के 12 जिले नक्सलियों के आतंक से बुरी तरह से प्रभावित थे। उन्होंने वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ इस सफलता को मील का पत्थर करार दिया है। इसके साथ ही अमित शाह ने ये भी स्पष्ट किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारत सरकार सर्वव्यापी विकास को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और सशक्त भारत के निर्माण के लिए काम कर रही है।

गृह मंत्री दो टूक कहा है कि सरकार नक्सलवाद और नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह से निर्मम दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने एक बार से अपने वादे को दोहराया कि भारत को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से नक्सल समस्या से मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़, झारखंड के नक्सलग्रस्त इलाकों में माोवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए हैं। इसमें कई माओवादी मारे गए हैं।

पीएम मोदी बोले-प्रदेश में शांति का नया दौर शुरू

30 मार्च को पीएम मोदी ने बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा को मोहभट्ठा गांव में 33,700 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा था कि नक्सलवाद में अनेक माताओं ने अपने लाडले खोए। बहनों ने भाइयों को खो दिया। आपने तो खुद सहा है। देखा है..! अब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में शांति का एक नया दौर शुरू हो रहा है।

Share
Leave a Comment

Recent News