नागपुर में हुए दंगों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब मुंबई के मलाड में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां रविवार दोपहर पठानवाड़ी इलाके में गुड़ी पड़वा की शोभा यात्रा में शामिल दो युवकों की विशेष समुदाय के लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। मामले में एक युवक अर्शन शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला?
रविवार को नवरात्रि के पहले दिन गुड़ी पड़वा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान बजरंग दल के दो सदस्य किसी कारणवश पीछे रह गए और भगवा झंडा लगे एक ऑटो में सवार होकर यात्रा में शामिल हो रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो पठानवाड़ी पहुंचा, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों युवकों को पीटने लगे।
आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो खुद ही बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि भगवा झंडा लिए दोनों युवकों को भीड़ ने घेरकर मारपीट की।
पुलिस कार्रवाई
मामला बढ़ता देख कुरार थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना के बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता कुरार थाने भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ