भारत

सहारनपुर और नूंह में ईद की नमाज के बाद लहराया फिलिस्तीन का झंडा

सहारनपुर के घंटाघर क्षेत्र में ईद के दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। नारेबाजी भी की। एक युवक गाजा लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए था।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के घंटाघर क्षेत्र में ईद के दिन बड़ी संख्या में मुस्लिम युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। नारेबाजी भी की। एक युवक गाजा लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए था। एसएसपी ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदुस्थान समाचार की खबर के मुताबिक सहारनपुर में नमाज के दौरान सतर्कता बरती जा रही थी। नमाज कर निकले युवकों का एक गुट घंटाघर क्षेत्र में एकत्रित हुआ । हरे रंग के झंडों के साथ कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया और नारेबाजी की। मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स को भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि समूचे घटनाक्रम की जांच के निर्देश दे दिये गये हैं। घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों से घंटाघर क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने को कहा गया है। जांच में सामने आने वाले लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

हरियाणा के नूंह में ईद पर लहराए फिलिस्तीनी झंडे

हरियाणा के नूंह में ईद के दिन कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए। हाथों में फिलिस्तीन का झंडा व तख्तियां लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी अपील कर रहे थे कि सभी लोग फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ मांगें।

मामला नूंह के गांव घासेड़ा का है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। उन्होंने यहां रोड पर निकलकर फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकाला।

प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि फिलिस्तीन में इजरायल के हमले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। पूरी दुनिया के मुस्लिम इससे परेशान हैं। इसलिए, उन्होंने ईद पर फिलिस्तीन के प्रति समर्थन जाहिर किया है। जुलूस के दौरान लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था कि सभी भाई फिलिस्तीन के लिए दुआ करें।

फिलिस्तीनी भी हमास से परेशान

गौरतलब है कि इजरायल ने घोषणा कर रखी है कि उसका युद्ध आतंकी संगठन हमास से है, न कि फिलिस्तीन से। वहीं, फिलिस्तीनी भी हमास से परेशान हैं। वे युद्ध के लिए हमास को दोषी ठहरा रहे हैं। गाजा में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमास आतंकी संगठन है और हम उसे उखाड़ फेंकना चाहते हैं। जंग खत्म करो, फिलिस्तीनी बच्चे जीना चाहते हैं।

Share
Leave a Comment