उत्तराखंड में संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नवरात्रि के दौरान हुई इस घटना के बाद आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु की हत्या कर दी गई थी। सोमवार की सुबह जब पशु के अवशेष दिखाई दिए तो स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए रायपुर चौक को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। ईद होने की वजह से ये मामला संवेदनशील हो गया।
रायपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि भीड़ को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है और इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। एसएसपी अजेय सिंह के मुताबिक इस घटना की जांच की जा रही है अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने हिंदुत्वनिष्ठ संगठन के कार्यकर्ताओं से भी शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
उत्तराखंड हिमाचल बोर्डर पर भी गौवंश हत्या
विकास नगर और हिमाचल के पॉन्टा साहिब के बीच सूखी नदी में भी गौकशी के अवशेष मिले है। विकास नगर थाना पुलिस और हिमाचल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं,इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि नव रात्रि के दिनों में गौवंश की हत्याओं की वारदाते बढ़ गई है। ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
टिप्पणियाँ