उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा से हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां 50 वर्षीय मुस्लिम महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला का सबसे बड़ा बेटा 22 वर्ष का है, जबकि सबसे छोटा अभी तक 3 साल का था।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि ये घटना हापुड़ के पिलखुआ के अंतर्गत आने वाले बजरंगपुरी मोहल्ले की है। यहीं पर इमामुद्दीन नाम का मुस्लिम व्यक्ति है। उनकी बीवी का नाम है गुड़िया। इमामुद्दीन की उम्र की जानकारी तो नहीं पता चल सकी है, लेकिन, गुड़िया फिलहाल 50 वर्ष की है। ये गुड़िया की 14वीं संतान है। फिलहाल अम्मी और बच्ची दोनों की स्वस्थ बताए जा रहे हैं। शौहर इमामुद्दीन का कहना है कि उसकी बीवी को गुरुवार को लेबर पेमन के बाद उसे पहले सीएचसी में भर्ती किया गया।
लेकिन, जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एंबुलेंस में ही उसने बेटी को जन्म दिया।
3 की हो चुकी है मौत
गुड़िया के सबसे बड़े बेटे (22) ने बताया कि उसकी अम्मी की 14 संतानें थीं, जिसमें से 3 की पहले ही मौत हो गई थी। अब हम लोग 11 भाई-बहन हैं। खास बात ये है कि महिला के बच्चों में एक साल का भी अंतर नहीं है। अभी तक इस मामले में जिला प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ