मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पूरे राज्यभर में उग्रवादियों, ड्रग्स और तस्करों व अवैध तरीके से अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते 24 घंटे के दौरान चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या हथियार, गोला बारूद और विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है।
प्रतिदिन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये अभियान प्रदेश के पहाड़ी और घाटी दोनों ही जिलों में चलाया गया है। जिन जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया है उसमें टेंग्नोपाल जिले में एक बड़े अभियान के दौरान सुरक्षा बलों तीन मोर्टार लॉन्चर, पांच आईईडी, पांच किलो प्लास्टिक एक्सप्लोसिव वो गोला बारूद जब्त किया गया है। इसके साथ ही कई आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।
वामपंथी उग्रवादी गिरफ्तार
इस बीच विष्णुपुर जिले में उग्रवादी समूह कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी ( पीपुल्स वार ग्रुप) के एक एक्टिव कैडर सलाम मालेमंगंबा को उपोकी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए वामपंथी उग्रवादी के पास से अधिकारियों ने एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं, उनके घरों और दुकानों को बनाया निशाना, हिंसा की 54 घटनाएं
6 ड्रग तस्कर भी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों की टीम ने छापामार अभियान के दौरान कांगपोकपी जिले में चलाए गए अलग-अलग अभियानों के दौरान 6 डग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक फोरव्हीलर कार को भी सीज किया है, जिसमें से ब्राउन शुगर के 174 साबुन के डिब्बे भी जब्त किए गए हैं। वहीं जिले में ही अवैध तरीके से अफीम की खेती करने वाले 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।
112 चौकियां स्थापित
इसके साथ सुरक्षा बलों में पहाड़ी और घाटी वाले जिलों में 112 सुरक्षा चौकियां स्थापित की हैं। इसके जरिए आसपास के इलाकों में कड़ी निरानी रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर रख रही हैं।
टिप्पणियाँ