संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार और गुरूजी को पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने रेशिमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचकर संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृति मंदिर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही श्री गोलवलकर जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें श्रद्धांजलि देना मेरे लिए सम्मान की बात है।
पीएम मोदी ने एक्स के जरिए कहा कि नागपुर में स्मृति मंदिर जाना एक बहुत ही खास अनुभव है। उससे भी खास ये है कि यह वर्ष प्रतिपदा का दिन है, जो पूज्य डॉक्टर साहब की जयंती भी है। मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। जिन्होंने, एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की संकल्पना की थी।
पीएम नरेंद्र मोदी दीक्षाभूमि भी गए औऱ वहां उन्होंने डॉ भीमराव आम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी। यही वो स्थान है, जहां पर बाबा साहब और उनके अनुयायियों ने बौद्ध मत स्वीकार किया था। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शत् शत् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है।
हमारे प्रयासों से माँ भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे !
…… नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नागपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में स्थापित माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर, जो एक सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल है, उसका उद्घाटन भी करेंगे। डॉ गोलवलकर जी की स्मृति में इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। ये अस्पताल 250 बेड की क्षमता वाला है, जिसमें 14 ओपीडी और 14 ही मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री लोइटरिंग म्यूनिशन और दूसरे गाइडेड वॉर कंटेंट के लिए स्थापित लाइव म्यूनिशन वारहेड टेस्टिंग साइट का भी उद्घाटन करेंगे।
फिर प्रधानमंत्री नागपुर में स्थित सोलर डिफेंस एयरोस्पेस लिमिटेड के शस्त्रागार यूनिट का दौरा करेंगे। साथ ही ड्रोन टेस्टिंग के लिए बनाई गई एक किलोमीटर से अधिक लंबी हवाई पट्टी का भी उद्धाटन करेंगे।
Leave a Comment