महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर गद्दार कहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर गायक कन्हैया मित्तल ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि एक पेरोडी गाने के जरिए कहा कि जब कंगना रनौत का घर मुंबई में तोड़ा गया था, तब आपने मजे लिए थे। तुम अपने कर्मों को भोग रहे हो।
सिंगर ने गाने के जरिए कहा, “कंगना का टूटा, तब तू हंसा था, कर्म को भोगे कुणाल कामरा। गाली-गलौच से हंसाने वाला, गाली खाए कुणाल कामरा। रिक्शेवाला ठाणे से बुल्डोजर ले के आया। सम्मान करोगे, सम्मान मिलेगा, इतना समझ लो कुणाल कामरा।” 44 सेकंड के वायरल हो रहे क्लिप में सिंगर ने कॉमेडियन को आईना दिखाया है कि अगर वो किसी को सम्मान देंगे, तो ही वो सम्मान के अधिकारी होंगे।
Kanhaiya Mittal ने Kunal Kamra की ली चुटकी | India News Haryana #kanhaiyamittal #kunalkamra #shorts #viralshorts #haryananews #indianews #indianewsharyana pic.twitter.com/DYMj1pBtqV
— India News Haryana (@indianews_hr) March 28, 2025
क्या है पूरा मामला
मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल में एक कार्यक्रम आयोजित होता है। बतौर कॉमेडियन कुणाल कामरा को बुलाया जाता है। उसी दौरान पब्लिसिटी हासिल करने के चक्कर में कुणाल कामरा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया।
क्या कहा कुणाल कामरा ने
कॉमेडियन ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इन लोगों ने जो किया है, उसके लिए तो बोलना पड़ेगा। शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई। (यहां कॉमेडियन बहन#$ गाली का इस्तेमाल करता है)। एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। ये सब एक व्यक्ति ने शुरू किया था, वो थाने जिले से आते हैं।
इसके बाद ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने को संशोधित करके कामरा ने शिंदे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “थाने की रिक्शॉ, चेहरे पे दाढ़ी आंखों में चश्मा हाए।। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें ही वे छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।” कॉमेडियन यहीं नहीं रुकता है। कामरा ने आगे कहा कि परिवार खत्म करना था, इन्हें इसलिए किसी के बाप को ही चुरा लिया।
टिप्पणियाँ