चिंतन प्रवाह-4 का लोकार्पण करते अतिथि
कोलकाता में 23 मार्च को सुप्रसिद्ध कवि बनेचंद मालू की सद्य प्रकाशित काव्य कृति विचार प्रवाह-4 का लोकार्पण प्रख्यात लेखिका डॉ. सरिता बुधु ने किया।
इसकी अध्यक्षता की सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने। मालू जी की काव्य प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि उनकी रचनाएं छायावाद के रंग लिए वैचारिकता के साथ पाठकों को आकर्षित करती हैं।
डॉ. सरिता बुधु ने मालू जी को उनकी रचनाधर्मिता के लिए बधाई दी और रचनाओं को पठनीय और संग्रहणीय बताया। इस अवसर पर सत्साहित्य संगम की ओर से संवेदनशील कवि मालू जी को उनके विशिष्ट साहित्यिक योगदान के लिए कवि बंशीधर शर्मा तथा महावीर प्रसाद बजाज ने अंगवस्त्र एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया।
क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस (23 मार्च) पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जम्मू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सहयोगी संस्थाएं थीं सीईवीए एजुकेशनल ट्रस्ट और रामकृष्ण मिशन।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संजोगिता और विशिष्ट अतिथि मुकेश मन्हास ने किया। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जीएमसी, जम्मू के रक्त बैंक को दान किया गया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया और उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Comment