गत 21 मार्च को दिल्ली में दिलशाद गार्डन के पास स्थित कलंदर कॉलोनी (झुग्गी बस्ती) में दो पालियों में सहभोज का आयोजन हुआ। पहली पाली में स्ट्रीट चिल्ड्रन प्रकल्प (यहां बच्चों को शैक्षिक और व्यावसायिक दृष्टि से हुनरमंद बनाया जाता है) के बच्चों ने भाग लिया।
पहले से नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बच्चे रोटी, चावल एवं सोयाबीन-आलू की सब्जी अपने-अपने घर से लेकर आए थे तथा सभी ने साथ मिलकर केंद्र में भोजन ग्रहण किया।
दूसरी पाली में प्राथमिक कक्षा की छात्राओं (बाल-बाड़ी एवं बालिका संस्कार कक्षा) ने भोजन ग्रहण किया। इस प्रकार सहभोज के कार्यक्रम में कुल 50 बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ