सपा सांसद रामजी लाल सुमन राणा सांगा पर दिए गए अपने बयान पर अड़ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। सुमन ने कहा कि इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूंगा, अगले जन्म का पता नहीं है। राणा सांगा पर दिए गए अपमानजनक बयान पर लोगों में आक्रोश है। रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के राजा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर भारी विरोध शुरू हो गया है। देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जुबान काटने वाले को 5.51 लाख इनाम देगी करणी सेना
उदयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने घोषणा की कि जो भी व्यक्ति सांसद की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो समाजवादी पार्टी के नेताओं का मेवाड़ में विरोध किया जाएगा।
वंशज का आया बयान
राणा सांगा के वंशज हनुवंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि इतिहास की सही जानकारी के बिना ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राणा सांगा ने कभी बाबर को भारत नहीं बुलाया था, बल्कि उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को रोकने के लिए एक मजबूत सेना तैयार की थी।
सपा सांसद के खिलाफ वाराणसी में परिवाद दाखिल
राणा सांगा के खिलाफ सदन में विवादित बयान देने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ करणी सेना ने गुरुवार को वाराणसी के न्यायालय में परिवाद दाखिल किया। न्यायालय ने इस परिवाद को स्वीकार कर लिया है, और अब सांसद को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। यह परिवाद करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमपी-एमएलए कोर्ट में दाखिल किया। इस संबंध में आलोक सिंह और उनके अधिवक्ता ने बताया कि अदालत से यह निवेदन किया गया है कि सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें दंडित किया जाए।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि सपा सांसद ने सदन और बाहर कई बार महाराणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा, और क्षत्रिय समाज को ‘गद्दार की औलाद’ करार दिया। इस विवादित बयान से सम्पूर्ण क्षत्रिय समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
टिप्पणियाँ