जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जंगल में दिनभर चला ऑपरेशन : कठुआ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, DSP समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुफैन गांव के जंगल में मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, एक DSP समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम दिया, सर्च अभियान अब भी जारी है।

Published by
WEB DESK

कठुआ (हि.स.) । कठुआ जिले के अधीन पड़ती जुथाना पंचायत के सुफैन गांव के जंगलों में दिन भर चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक डीएसपी (एसडीपीओ बॉर्डर) समेत पांच पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण मुठभेड़ वीरवार को तब हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने सुफैन के जंगल क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को चुनौती दी और उन पर भारी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस दल समेत अन्य सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए क्षेत्र में प्रवेश और निकास के सभी रास्ते बंद कर दिए। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक डीएसपी समेत पांच बहादुर पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को मुठभेड़ स्थल से निकाला गया और जीएमसी कठुआ ले जाया गया। इनमें से एक घायल पुलिसकर्मी को विशेष उपचार के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।

खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था। बता दे कि रविवार को इससे पहले हीरानगर के सान्याल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद एनकाउंटर साइट से आतंकी निकल गए थे। बाद में सुरक्षावलों ने वहां से भारी मात्रा में गोला बारूद पकड़ने सहित खाने पीने का सामान बरामद किया था। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। आसपास के पहाड़ी क्षेत्र में भी सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट थे इसी बीच जुथाना घाटी के ऊपरी इलाके में सर्च के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

Share
Leave a Comment

Recent News